महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   13 Aug, 2024 03:09 AM

Anupama BTS Video: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है। 'अनुपमा' के कलाकार सेट के साथ-साथ असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं। रुपाली गांगुली से लेकर निशी सक्सेना और सुधांशु पांडे भी ढेर सारी रील्स बनाते हैं। अब हाल ही में निशी सक्सेना (Nishi Saxena) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील शेयर की है। इस वीडियो में निशी यानी 'अनुपमा' की डिंपी अपने एक्स हसबैंड सागर पारेख के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। 

समर्थ साथ डिंपी ने काटा उधम
निशी सक्सेना इस वीडियो में अपने को-एक्टर रह चुके सागर पारेख संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में डिंपी और समर्थ 'लवबोलबर बेबी' पर मजेदार अंदाज में रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस गाने पर रील बनाते हुए सागर पारेख डांस करते-करते अपनी सुध-बुध ही खो देते हैं, जिसके बाद डिंपी उन्हें पकड़कर बुरी तरह से झकझोरती हैं और उसके बाद समर्थ होश में आते हैं। निशी सक्सेना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोग खूब मजे भी ले रहे हैं।

267 views      37 Likes      10 Dislikes      0 Comments