Share this link via
Or copy link
Anupama BTS Video: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है। 'अनुपमा' के कलाकार सेट के साथ-साथ असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं। रुपाली गांगुली से लेकर निशी सक्सेना और सुधांशु पांडे भी ढेर सारी रील्स बनाते हैं। अब हाल ही में निशी सक्सेना (Nishi Saxena) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील शेयर की है। इस वीडियो में निशी यानी 'अनुपमा' की डिंपी अपने एक्स हसबैंड सागर पारेख के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
समर्थ साथ डिंपी ने काटा उधम
निशी सक्सेना इस वीडियो में अपने को-एक्टर रह चुके सागर पारेख संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में डिंपी और समर्थ 'लवबोलबर बेबी' पर मजेदार अंदाज में रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस गाने पर रील बनाते हुए सागर पारेख डांस करते-करते अपनी सुध-बुध ही खो देते हैं, जिसके बाद डिंपी उन्हें पकड़कर बुरी तरह से झकझोरती हैं और उसके बाद समर्थ होश में आते हैं। निशी सक्सेना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोग खूब मजे भी ले रहे हैं।