महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   12 Mar, 2024 04:24 AM

Anupama Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अनुपमा अमेरिका में अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि तोषू अनुज के इवेंट में हार की चोरी कर लेता है और इस हार को अनुपमा के बैग में छुपा देता हैं लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा को सिक्योरिटी चैकिंग में पकड़ लिया जाता है। अनुपमा के बैग में हार देखकर अनुज और यशराज के पैरों तले जमीन निकल जाती है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि पुलिस ऑफिसर अनुपमा को हथकड़ी पहना देते हैं और उसे ले जाते हैं।

पछतावे की आग में जलेगा तोषू
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि पुलिस ऑफिसर अनुपमा को अपनी कार में बैठा देंगे, जहां अनुपमा की हालत खराब होगी। वह बार बार बोलेगी कि उसने चोरी नहीं की लेकिन उसकी बात का विश्वास नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ तोषू को इस बात का पछतावा होगा कि उसकी वजह से उसकी मां जेल चली गई। वह पुलिस को सच बताने की सोचता है लेकिन फिर डर गया है। इसी बीच अनुपमा पुलिस स्टेशन पहुंच जाती है। 

पुलिस ऑफिसर से लड़ेगा अनुज
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को जेल से छुड़ाने अनुज और यशदीप भागते हैं। वह दोनों स्टेशन पहुंचते हैं और पुलिस से अनुपमा के बारे में पूछते है। अनुज इस दौरान अनुपमा से मिलने को जिद करता है और ऑफिसर से बहस कर लेता है। इस वजह से ऑफिसर भड़क कर अनुज को बाहर निकल देती है। अनुपमा जेल के अंदर खुद को संभाल नहीं पाती। इस बीच किंजल के घर बा और वनराज अनुपमा को चोर मन लेते हैं।

अनुपमा से मिलेगा यशदीप
शो में दिखाया जाएगा कि किंजल घर में बा और वनराज को बताती है कि कैसे अनुपमा ने पहली रात अमेरिका में सड़क पर काटी थी। वह बोलती है, जब मां ने उस वक्त चोरी नहीं की तो अब वो कैसे कर सकती है। ये बहस देख कर तोषू चिढ़ जाता है। जेल में अनुपमा से मिलने की परमिशन यशदीप को मिलती है और अनुपमा ये जानकर हैरान हो जाती है कि उसके परिवार से कोई भी जेल नहीं आया है। 

365 views      104 Likes      13 Dislikes      0 Comments