महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   12 Jul, 2024 03:23 AM

Anupama Latest Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है। इस सीरियल में बा और बापू जी ने शाह हाउस छोड़ दिया है और वनराज उन्हें फिर से घर लाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। इतना ही नहीं, अनुपमा ने शाह हाउस के एनओसी पर साइन करने से मना कर दिया है, जिस वजह से वनराज बौखला जाता है और अनुपमा से खूब लड़ता है। इस दौरान अनुज अनुपमा का साथ देता है। इस वह से शाह हाउस में खूब ड्रामा होता है। आइए आपको बताते हैं कि सीरियल में क्या क्या होने वाला है।

डिंपी से नाराज होगा तपिश
सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा शाह हाउस ने एनओसी पर साइन करने से मना कर देती है, जिस वजह से वनराज इस पर खूब भड़कता है। इस दौरान पाखी और तोषू भी अनुपमा को खूब सुनाते हैं। तब वनराज अनुपमा पर आरोप लगता है कि उसे भी इस घर में हिस्सा चाहिए इसलिए वह साइन नहीं कर रही है। तब अनुज अनुपमा को साइड लेता है और वनराज को खूब सुनाता है। इसके बाद तपिश मुंबई जाने वाला होता है लेकिन जाते हुए वह डिंपी से नाराज होता है और बोलता है कि वह अंश का हिस्सा नहीं लेंगे।

632 views      93 Likes      23 Dislikes      0 Comments