महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   11 Jul, 2024 03:18 AM

Anupama Spoiler 10 July: टीवी सीरियल अनुपमा में नया हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है। टीटू और डिंपी की शादी के बाद शाह परिवार में रोज नया हंगामा हो रहा है। सीरियल में बा और बापू जी ने शाह हाउस छोड़ दिया है और ये बात जैसे ही अनुपमा को पता चलती है तो वह वनराज पर टूट पड़ती है। अनुपमा का गुस्सा वनराज पर आग की तरह निकलती है। इस पूरे हंगामे के बाद अनुपमा, वनराज और अनुज एक वृद्धाश्रम में अपने बा और बापू जी लेने पहुंचते हैं और यहां पर दोनों की हालत देख हैरान रह जाते हैं। अपकमिंग एपिसोड में बा और बापू जी वनराज को नया झटका देंगे। आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का ड्रामा बताते हैं।

वृद्धाश्रम से खाली हाथ लौटेगा वनराज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज बार-बार बा और बापू जी को घर चलने के लिए कहता है, लेकिन बापू जी उसे साफ मना कर देते हैं। वह वनराज को बोलते हैं कि वह अब यहीं रहेंगे। यहां पर लोग उन्हें ताना नहीं देते और ना ही गलती होने पर बेइज्जती करते हैं। ये सुनकर वनराज, अनुपमा और अनुज रो पड़ते हैं। इसके बाद तीनों ही अपने बा और बाजू जी को छोड़कर घर आ जाते हैं। वनराज घर आकर सबको बा और बापू जी के फैसले के बारे में बताते हैं और इस दौरान पाखी फिर अपनी तीखी जुबान खोलती है, तब काव्या उसकी बैंड बजा देती है। काव्या के साथ सब ही वनराज को बा-बापू जी को लाने के लिए कहते हैं, लेकिन वनराज मना कर देते हैं।

386 views      21 Likes      0 Dislikes      0 Comments