Share this link via
Or copy link
Anupama Spoiler 10 July: टीवी सीरियल अनुपमा में नया हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है। टीटू और डिंपी की शादी के बाद शाह परिवार में रोज नया हंगामा हो रहा है। सीरियल में बा और बापू जी ने शाह हाउस छोड़ दिया है और ये बात जैसे ही अनुपमा को पता चलती है तो वह वनराज पर टूट पड़ती है। अनुपमा का गुस्सा वनराज पर आग की तरह निकलती है। इस पूरे हंगामे के बाद अनुपमा, वनराज और अनुज एक वृद्धाश्रम में अपने बा और बापू जी लेने पहुंचते हैं और यहां पर दोनों की हालत देख हैरान रह जाते हैं। अपकमिंग एपिसोड में बा और बापू जी वनराज को नया झटका देंगे। आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का ड्रामा बताते हैं।
वृद्धाश्रम से खाली हाथ लौटेगा वनराज
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज बार-बार बा और बापू जी को घर चलने के लिए कहता है, लेकिन बापू जी उसे साफ मना कर देते हैं। वह वनराज को बोलते हैं कि वह अब यहीं रहेंगे। यहां पर लोग उन्हें ताना नहीं देते और ना ही गलती होने पर बेइज्जती करते हैं। ये सुनकर वनराज, अनुपमा और अनुज रो पड़ते हैं। इसके बाद तीनों ही अपने बा और बाजू जी को छोड़कर घर आ जाते हैं। वनराज घर आकर सबको बा और बापू जी के फैसले के बारे में बताते हैं और इस दौरान पाखी फिर अपनी तीखी जुबान खोलती है, तब काव्या उसकी बैंड बजा देती है। काव्या के साथ सब ही वनराज को बा-बापू जी को लाने के लिए कहते हैं, लेकिन वनराज मना कर देते हैं।