Share this link via
Or copy link
Anupama's Rupali Ganguly's cryptic post: सोशल मीडिया पर इस समय सीरियल अनुपमा को लेकर खूब हायतौबा मची हुई है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि नंबर वन पर रहने वाले इस शो के सेट पर आखिर चल क्या रहा है। फैंस का कहना है कि सीरियल अनुपमा को किसी की बुरी नजर लग गई है। तभी तो सीरियल अनुपमा के सेट से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में सुधांशु पांडे ने सीरियल अनुपमा को छोड़कर सबको चौंका दिया था। जिसके बाद खबर आने लगी है कि रुपाली गांगुली भी सीरियल अनुपमा को छोड़ने वाली हैं। सीरियल अनुपमा के प्रोमो में अनुपमा को मरते हुए दिखाया जा रहा है। सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर नया बवाल खड़ा कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा भी है जो कि रुपाली गांगुली को बीते 2 दिन से टारगेट कर रहा है।
अनुपमा ने कही ये बात
दावा किया जा रहा है कि रुपाली गांगुली की वजह से ही सुधांशु पांडे ने सीरियल अनुपमा छोड़ा है। ऐसे में रुपाली गांगुली ने अपने हेटर्स की अच्छे से क्लास लगा दी है। एंटरटेनमेंट न्यूज के गलियारे की मानें तो हाल ही में रुपाली गांगुली ने एक इंस्टाग्राम शेयर की है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रुपाली गांगुली ने टॉक्सिक लोगों का जिक्र किया था। रुपाली गांगुली ने लिखा, अगर कोई आपसे नफरत कर रहा है तो आप पहले उसे प्यार दो। अगर ये काम न करे तो कंपेशन पर फोकस करो। अगर इससे भी काम न बने तो दूरी बना लो।