महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   02 Aug, 2024 04:46 AM

Apara Mehta On Leaving Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा को शुरू हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है और इतने समय में इस शो में कई कलाकार आए और कई चले गए। बीते दिनों ही इस शो में छोटा सा लीप आया है, जिसके बाद कहानी पूरी तरह पलट गई है। हालांकि, मेकर्स शो के पुराने कलाकारों की एंट्री करवाते रहते हैं। जल्द ही शो में अंकुश और बरखा नजर आएंगे। ऐसे में फैंस को लग रहा था कि शो में अनुज की मां मालती देवी भी लौट सकती है। ये रोल अपरा मेहता ने निभाया था, जिन्होंने शो छोड़ने की बात का खुलासा किया है।

अनुपमा के इस हसीना को मिला नया प्रोजेक्ट
टीवी सीरियल अपरा मेहता (Apara Mehta) अनुपमा में लीप के बाद से नजर नहीं आई हैं। पांच साल के लीप के बाद सीरियल में उनका किरदार मालती देवी को मेकर्स ने खत्म कर दिया और अब अपरा मेहता ने भी इस बात का खुलासा कर दिया है कि मेकर्स ने इस कैरेक्टर को पूरी तरह खत्म कर दिया है। अपरा ने माना है कि मेकर्स ने सही टाइम पर उनका रोल खत्म कर दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्मीबीट से बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा किरदार सही समय पर समाप्त हुआ क्योंकि निर्माताओं ने एक नया ट्रैक पेश कर दिया। अनुपमा की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया क्योंकि मैंने मालती देवी के साथ एक अलग शेड की खोज की।' बता दें कि अपरा मेहता गुजराती सीरियल यूनाइटेड स्टेट गुजरात में नजर आने वाली हैं। इस सीरियल में भव्य गांधी और सना शेख की जोड़ी नजर आएगी। इस शो के लिए अपरा मेहता काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

360 views      42 Likes      13 Dislikes      0 Comments