Share this link via
Or copy link
Apara Mehta On Leaving Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा को शुरू हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है और इतने समय में इस शो में कई कलाकार आए और कई चले गए। बीते दिनों ही इस शो में छोटा सा लीप आया है, जिसके बाद कहानी पूरी तरह पलट गई है। हालांकि, मेकर्स शो के पुराने कलाकारों की एंट्री करवाते रहते हैं। जल्द ही शो में अंकुश और बरखा नजर आएंगे। ऐसे में फैंस को लग रहा था कि शो में अनुज की मां मालती देवी भी लौट सकती है। ये रोल अपरा मेहता ने निभाया था, जिन्होंने शो छोड़ने की बात का खुलासा किया है।
अनुपमा के इस हसीना को मिला नया प्रोजेक्ट
टीवी सीरियल अपरा मेहता (Apara Mehta) अनुपमा में लीप के बाद से नजर नहीं आई हैं। पांच साल के लीप के बाद सीरियल में उनका किरदार मालती देवी को मेकर्स ने खत्म कर दिया और अब अपरा मेहता ने भी इस बात का खुलासा कर दिया है कि मेकर्स ने इस कैरेक्टर को पूरी तरह खत्म कर दिया है। अपरा ने माना है कि मेकर्स ने सही टाइम पर उनका रोल खत्म कर दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्मीबीट से बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा किरदार सही समय पर समाप्त हुआ क्योंकि निर्माताओं ने एक नया ट्रैक पेश कर दिया। अनुपमा की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया क्योंकि मैंने मालती देवी के साथ एक अलग शेड की खोज की।' बता दें कि अपरा मेहता गुजराती सीरियल यूनाइटेड स्टेट गुजरात में नजर आने वाली हैं। इस सीरियल में भव्य गांधी और सना शेख की जोड़ी नजर आएगी। इस शो के लिए अपरा मेहता काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।