महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   16 Mar, 2024 05:43 AM

Anupama Latest Episode Twitter Review: टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी धमाल मचा रही है। शो में देखने के लिए मिल रहा है कि अनुपमा जेल से रिहा हो गई है और अनुज के हाथ तोषू के खिलाफ सबूत लग गया है। आगे कहानी में दिखाया जाएगा कि अब अनुज अनुपमा के पास वो सबूत भेज देगा, जिसमें तोषू चोरी करके अनुपमा के बैग में नेकलेस डालता हुआ दिख रहा है और ये सब देखकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा। अपकमिंग एपिसोड में इस पूरे ड्रामे में के बीच आध्या और पाखी का भी एक-एक सीन आएगा। इस सीन में दोनों का रिएक्शन देख दर्शक हैरान हैं। 

पाखी पर फूटा लोगों का गुस्सा आध्या को मिला प्यार
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि आध्या को अनुपमा के जेल जाने का पता अनुज से चल जाता है, जिसके बाद आध्या तुरंत बोलती है, 'नहीं.. मम्मी ऐसा कभी नहीं सकती। चोरी और ये सब वो कभी नहीं कर सकती।' आध्या अपनी मां से नाराज है लेकिन फिर भी वह अनुपमा का साथ देती है। पाखी को भी अनुपमा की गिरफ्तारी का पता चलता है और वह अनुपमा का नाम लेकर खूब भड़कती है। वह अपनी मां को चोर और क्रिमिनल बोलकर तांडव करती है। पाखी और आध्या का ये अंतर देखकर लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। ट्विटर पर कुछ लोगों पाखी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, आध्या पर प्यार लुटा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाखी सगी बेटी होने के बाद भी अपनी मां के खिलाफ बोल रही है और आध्या जो मां से नाराज है वह अनुपमा के साथ खड़ी है।

तोषू को थप्पड़ जड़ेगी अनुपमा
टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में खूब हंगामा होगा। पाखी और आध्या के सीन के बीच तोषू पर अनुपमा की गुस्सा निकलेगा। अनुपमा के हाथ सबूत लगते ही वह अपने बेटे से मिलने निकल जाएगी। अनुपमा तोषू के घर पहुंचेगी और सबसे पहले वो वीडियो दिखाएगी, जिससे सारा सच सामने आता है। इसके बाद अनुपमा बिना एक भी पल गवाए तोषू को झन्नाटेदार थप्पड़ मारती है। ये देखकर बा और वनराज तक हैरान रह जाते हैं। इस बार अनुपमा बा और वनराज को भी बीच में नहीं आने देती।

526 views      20 Likes      13 Dislikes      0 Comments