Share this link via
Or copy link
Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा के हर एपिसोड में एक नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। अनुपमा और वनराज में रोज नए मुद्दे पर झगड़ा होता है और अनुज बार-बार अनुपमा को देखकर तपड़पता है। बीते एपिसोड में अनुपमा अनुज के सामने श्रुति को टेड़ा जवाब देकर चुप करवा देती है। इतना ही नहीं, आध्या भी अपनी मां अनुपमा से होलिका दहन के दौरान की बदतमीजी के लिए माफी मांग लेती है, जिस वजह से अनुपमा शांत हो जाती है। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा वनराज को अपने आगे झुकाती नजर आएगी। वनराज अनुपमा को शाह हाउस के पेपर्स पर साइन करने के लिए कहेगा, ताकि वह घर को बेच सके, लेकिन अनुपमा वनराज के सामने दो शर्त रख देगी, जिस वजह से नया ड्रामा होगा।
वनराज के सामने अपनी दो शर्त रखेगी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज अनुपमा को उसका हिस्सा देने के लिए साफ मना कर देता है। वह बोलता है, 'अनुपमा शाह हाउस को छोड़कर गई थी। तो अब वह चुपचाप साइन करे और अपना हिस्सा अनुज या अपने नए बॉस से मांगे।' वनराज की ये बातें सुनकर पहले तो अनुपमा साइन करने लगती है लेकिन फिर वह अपनी दो शर्त बताती है। पाखी, तोषू और वनराज को लगता है कि अनुपमा भी अपना हिस्सा मांगेगी, इस वजह से वह तीनों मिलकर अनुपमा को लालची का टैग दे देते हैं। तब अनुपमा तीनों की सोच को छोटी बोलते हुए कहती है, 'मुझे इस घर में सबसे बड़ा हिस्सा बा और बापू जी का चाहिए। बेटा चाहे श्रवण कुमार हो, लेकिन वक्त और इंसान का कुछ पता नहीं। इसके अलावा मुझे डिंपी का भी अलग हिस्सा चाहिए।'
पाखी और तोषू चलेंगे डिंपी के खिलाफ घटिया चाल
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा वनराज शाह को बोलती है, 'वह अमेरिका में अच्छा सा वकील देखे और मेरी इन दोनों शर्तों का पेपर बनवाकर साइन कर दे और फिर मुझसे भी करवा ले।' वनराज इस बात के लिए राजी हो जाता है, लेकिन तोषू और पाखी को ये चीज पसंद नहीं आती। पाखी बाद में तोषू को भड़काते हुए बोलती है, 'डिंपी को हिस्सा भी मिलेगा। वह टीटू से शादी भी करेगी। इसके तो पांचों उंगलियां घी में है।' तोषू पहले तो बोलता है कि समर का हिस्सा डिंपी को मिलेगा, लेकिन पाखी की बातों से भी सहमत हो जाता है। ये बातें डिंपी सुन लेती है और बोलती है, आप लोगों से मुझे वैसे भी उम्मीद नहीं है, लेकिन मुझे अपने बेटे के अलावा कुछ नहीं है।' हालांकि, इस मौके का फायदा उठाने के लिए पाखी डिंपी से हिस्सा ना लेने की बात लिखकर देने के लिए कह देती है और डिंपी मान जाती है। टीवी इंडस्ट्री में ये शो राज कर रहा है।
अनुपमा का होगा कुकिंग कम्पटीशन में सिलेक्शन
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा का कुकिंग कम्पटीशन में सिलेक्शन हो जाता है। घर में सब लोग खुश होते हैं, लेकिन वनराज, पाखी और तोषू उसे ताने देता है। वे तीनों बोलते हैं कि अनुपमा अपने रेस्टोरेंट में तड़का लगाते हुए ही अच्छी लगती है। अगर वह कुकिंग कम्पटीशन में जाएगी तो उसकी बेइज्जती होगी। हालांकि, अनुपमा तीनों को करारा जवाब देकर अपने बॉस को ये खबर देने निकल जाती है। अनुपमा अपने बॉस से बोलती है कि अगर वह ये कम्पटीशन जीत गई तो सब ठीक हो जाएगा।