Share this link via
Or copy link
Globegust,ग्लोबगस्ट,Anupamaa Serial TV Update,टीवी अपडेट: टीवी सीरियल अनुपमा में दर्शक काफी वक्त से गौर कर रहे हैं कि बापूजी शो में दिखाई नहीं पड़ रहे। आखिर इसकी वजह क्या है? क्या बापूजी ने यह शो छोड़ दिया है? जानिए पूरा मामला।
टीवी सीरियल अनुपमा के दर्शक पिछले कई हफ्तों से यह बात नोट कर रहे हैं कि बापूजी का रोल प्ले करने वाले एक्टर अरविंद वैद्य शो से नदारद हैं। यहां तक कि अनुपमा का फेयरवेल भी बापूजी के बिना ही कर लिया गया। हां, अनुपमा को खुश करने के लिए उनका एक पुतला वहां जरूर खड़ा किया गया था, लेकिन अहम सवाल यह है कि शाह परिवार के मुखिया यानि बापूजी आखिर हैं कहां? क्या बापूजी का रोल प्ले करने वाले एक्टर अरविंद वैद्य ने यह शो छोड़ दिया है और मेकर्स अब किसी दूसरे कलाकार की तलाश में हैं? चलिए जानते हैं पूरा मामला।
क्या बापूजी ने छोड़ दिया है अनुपमा सीरियल?
लगभग एक महीने से शो में नजर नहीं आ रहे एक्टर अरविंद वैद्य से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अभी छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका आए हुए हैं और इसी वजह से शो में उनका किरदार नहीं दिखाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले अनुपमा की बेटी पाखी भी काफी वक्त तक शो में नजर नहीं आई थी जिसके बाद दर्शक थोड़े बेचैन दिखाई पड़े थे। अरविंद वैद्य ने शो में नजर नहीं आने के बारे में पूछने पर बताया कि उनका बेटा विदेश में रहता है।
छुट्टियां मनाने विदेश गए हुए हैं हंसमुख शाह
इत्तेफाक से शो में बापूजी की बहू अनुपमा भी अमेरिका जा रही है। तो क्या इन दोनों बातों में कोई कनेक्शन है? कहना मुश्किल है। बापूजी का रोल प्ले करने वाले एक्टर अरविंद वैद्य ने बताया, "मेरा बेटा परिवार के साथ अटलांटा में रहता है और मैंने जनवरी में ही छुट्टियों के लिए अप्लाई करके टिकट बुक करवा लिए थे। मैं और मेरी पत्नी 4 जून को अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे, तब शो का यह ट्रैक प्लान नहीं किया गया था। मैंने अपने तब के एपिसोड शूट किए और रवाना हो गया।"
बापूजी को भी आती है 'अनुपमा' की बहुत याद
अरविंद वैद्य ने बताया, "शो में एपिसोड एडवांस में प्लान नहीं किए जाते। चीजें बहुत अप्रत्याशित होती हैं।" बापूजी का रोल प्ले करने वाले एक्टर ने कहा कि वह भी शो में होने को बहुत मिस कर रहे हैं, खासतौर से तब जब शो एक बहुत ही अहम पड़ाव से गुजर रहा है। हालांकि वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी ट्रिप और वैकेशन पहले से प्लान थी। बता दें कि अरविंद वैद्य अनुपमा में काम करने से पहले कई गुजराती फिल्मों और थिएटर में काम कर चुके हैं।