Share this link via
Or copy link
Anupamaa BTS: टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो अनुपमा का अच्छा खासा बज बना हुआ है। कई सालों से इस शो को लोग देख रहे हैं और दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। यही वजह है कि टीवी शो अनुपमा अबतक टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। इस शो में आए दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है। हाल ही में श्रुति और अनुपमा की मुलाकात हुई है। श्रुति ने अनुपमा से कई सवाल पूछे हैं। इसपर अनुपमा ने कहा कि अब अनुज सिर्फ तुम्हारे है। बता दें कि शो में तो ये सितारे धमाल मचाल ही रहे हैं वहीं बिहाइंड द सीन भी अनपुमा के सभी स्टार्स लोगों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। इस बीच डिंपी यानी निशी सक्सेना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख सभी लोग लोटपोट हो गए हैं।
निशी सक्सेना ने शेयर किया मजेदार वीडियो
अनुपमा की बहू डिंपी यानी निशी सक्सेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में निशी गाना गा रही हैं इस बीच वनराज उनसे रुकने को कहते हैं। इसके बाद वनराज कहते हैं, 'लिरिक्स अच्छी है गाकर बताओ।' फिर निशी गाना शुरू करती हैं तभी वनराज वहां से उठकर भाग जाते हैं। इसके मतलब ये हुआ है कि निशी ने ऐसा गाना गाया कि वनराज को वहां से उठकर जाना पड़ा है। इस क्लिप पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ससुर जी कहां जा रहे हैं।'
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं निशी सक्सेना
बताते चलें कि निशी सक्सेना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। निशी अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। निशी के हर एक पोस्ट पर लोग प्यार बरसाते हैं। खूबसूरती के मामले में निशी सक्सेना तमाम टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। टीवी शो अनुपमा में काम करके निशी ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है।