Share this link via
Or copy link
Anupama Upcoming Episode: टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में राज कर रहा है। इस सीरियल में मेकर्स रोज एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आते हैं, जिससे कहानी पूरी तरह पलट जाती है। इन दिनों सीरियल में देखने के लिए मिल रहा है कि यशदीप के रेस्टोरेंट में एक बहुत बड़ा हंगामा होने वाला है, लेकिन उससे पहले सभी लोग गेस्ट के रूप में आने वाले फूड ब्लॉगर को खुश करने के लिए खूब सारी तैयारियां कर रहे हैं। दूसरी तरफ अनुपमा आध्या के बर्थडे की तैयारी भी करती है और अनुज अनुपमा का साथ देता है। आइए आपको बताते हैं कि सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।
गुस्सा में आकर अनुपमा को बद्दुआ देगी आध्या
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा आध्या के बर्थडे की तैयारी करने के बाद रेस्टोरेंट पहुंच जाती है और यहां पर वह सभी से काफी जोश में मिलती है। वह सभी को बोलती है कि आज हमें गलती से भी गलती नहीं करनी। दूसरी तरफ आध्या भी सोकर उठ जाती है और वह देखती है कि घर काफी खूबसूरती से सजा है। इसके लिए वह अपने पापा अनुज को धन्यवाद देती है, तभी वहां नर्स आकर सारा सच बता देती है। वह आध्या को बताती है कि डेकोरेशन अनुज और अनुपमा मैम ने की है। ये सुनकर आध्या बौखला जाती है और सब तोड़ देती है। इस दौरान वह अनुपमा को बद्दुआ देते हुए कहती है कि जैसे मेरा दिन खराब हुआ, वैसे आपका भी हो जाए।