महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   17 Mar, 2024 21:50 PM

Anupama Spoiler 17 March : टीवी सीरियल अनुपमा में ड्रामे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते हैं। इन दिनों अमेरिका में अनुपमा जेल की हवा खा चुकी है। इतना ही नहीं, अनुज को तोषू के खिलाफ सबूत भी मिल गया है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुज अनुपमा को बताता है कि चोरी तोषू ने की है। ये सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। अब आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज अनुपमा को वो सीसीटीवी फुटेज भेजता है, जिसमें तोषू अनुपमा के बैग में चोरी वाला नेकलेस डाल देता है। ये देखकर अनुपमा टूट जाती है।

तोषू नहीं सम्मान को चुनेगी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपमकिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा सड़क पर बैठकर खूब रोती है और तभी वहां पर यशदीप आ जाता है। इस मौके पर अनुपमा यशदीप को बताती है कि चोर मिल गया और फिर वह यशदीप को वीडियो दिखा देती है। ये देखकर यशदीप भी हैरान हो जाता है और बोलता है, 'शायद तोषू ने किसी प्रेशर में आकर ये सब किया है।' इसके बाद अनुपमा तोषू द्वारा गुंडों से पैसे लेने की बात यशदीप को बताती है और बोलती है, 'इससे तोषू को चोरी करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है।' दूसरी तरफ अनुज इंडिया में श्रुति का ध्यान रखता है और साथ ही इवेंट में हुई अनुपमा की गिरफ्तारी का बताता है। 

तोषू को जोरदार थप्पड़ जड़ेगी अनुपमा
टीवी सीरियल अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा यशदीप से अलग होकर सीधा तोषू के घर पहुंच जाती है। अनुपमा को देखकर तोषू काफी ज्यादा घबरा जाता है और तब वह सभी को बताती है, 'उसे कुछ दिखाना है।' इसके बाद अनुपमा वो वीडियो दिखाती है, जिसमें तोषू चोरी करता दिखा है। इसके बाद अनुपमा तोषू को जोरदार थप्पड़ मारता है। दूसरी तरफ अनुज को श्रुति के डिप्रेशन में जाने का डर होता है और इसी वजह से वह श्रुति का काफी ज्यादा ध्यान रखता है। इतना ही नहीं, अनुज श्रुति से शादी की बात कर बैठता है और बोलता है, 'हम उसी दिन शादी करेंगे। तब तुम्हारे मां-पापा ने तय किया था।' ये सुनकर आध्या खुश हो जाती है।

तोषू की बैंड बजाएगी अनुपमा
अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा तोषू को खूब सुनाएगी। वह वनराज को भी इस बार बीच में नहीं आने देगी। अनुपमा तोषू को बोलेगी, 'जब मैंने तुझे कहा था कि तूने यशदीप सर के पैसे चुराए है तब तू चिल्ला रहा था कि मैं चोर नहीं हूं। तब तो तेरे पापा भी सीना ठोक के बोल रहे थे कि मेरा बेटा चोर नहीं हो सकता। लेकिन तूने फ्रॉड से लेकर चोर तक का सफर चुटकियों में तय कर लिया। इस बार तुझे कुछ नहीं कहना। बस अब तू चल और पुलिस स्टेशन में अपना गुनाह कबूल कर।'

355 views      47 Likes      15 Dislikes      0 Comments