महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   16 Jul, 2023 20:13 PM

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अब और भी ज्यादा रायता फैलने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में गुरु मां अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की कसम खाएंगी

Anupama Written Update: स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी की लिस्ट में धमाल मचा रहा है। सीरियल में रोज एक ऐसा ड्रामा होता है, जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। रुपाली गांगुली (rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में अनुपमा अमेरिका जाने वाली थी, जिसका असर छोटी अनु की सेहत पर पड़ने लगा था। सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि छोटी अनु शाह हाउस से गायब होकर उस अनाथ आश्रम में पहुंच जाती है, जहां से अनुज अनुपमा उसे लेकर आए थे। अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा। अनुपमा घर लौट आएगी, जिस वजह से गुरु मां का गुस्सा फटेगा।

अनुज की हालत देख उड़ेंगे सबके होश
टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज और अनुज, छोटी अनु को लेने अनाथ आश्रम जाएंगे, वहां उन्हें अनुपमा भी दिखाई देगी। दोनों ही अनुपमा की हालत देख हैरान रह जाते हैं। इसके बाद अनुज उसे घर लेकर जाता है। तब रास्ते में वनराज और अनुज यही सोचते हैं कि वह क्यों वापिस आ गई? मालती देवी का क्या हुआ? रास्ते से अनुपमा गुरु मां को फोन भी करती है, लेकिन वह नहीं उठातीं। मालती देवी उस समय गुस्से में डांस कर रही होती है। अनुपमा घर पहुंचकर माया की तस्वीर के सामने ये भी कहती है कि अब वह छोटी अनु को छोड़कर कहीं नहीं जाएगी

173 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments