महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   07 Jul, 2023 20:37 PM

Anupamaa Maaya Chhavi Pandey: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस छवि पांडे से हमने खास बातचीत की। हमने उनसे इंटरव्यू के दौरान पूछा कि क्या वह भोजपुरी फिल्में करना चाहेंगे? आइए जानते हैं उनका जवाब

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में माया का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस छवि पांडे ने भोजपुरी फिल्मों के कंटेंट पर सवाल उठाए हैं। अभिनेत्री ने लाइव हिन्दुस्तान से हुई खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने हाल ही में भोजपुरी की कई फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले बोल्ड कटेंट पर भी अपनी राय दी है। पढ़िए इंटरव्यू में छवि पांडे ने क्या कुछ कहा। 

इस वजह से रिजेक्ट कीं भोजपुरी फिल्में
छवि पांडे ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव के साथ 'बिदेसिया' नामक फिल्म में काम किया था। जब इंटरव्यू के दौरान उनसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बारे में सवाल किया गया तब छवि ने कहा, 'अगर मेरे पास कोई साफ-सुथरी फिल्म का ऑफर आएगा तो मैं जरूर करूंगी। मैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बहुत बड़ी फैन हूं। लेकिन, अभी जो स्क्रिप्ट्स मेरे पास आ रही हैं वो थोड़ी अजीब हैं। अजीब से मेरा मतलब उन फिल्मों से है जिनमें बोल्ड सीन्स दिखाए जाते हैं। मैं स्क्रीन पर ये सब करने में कम्फर्टेबल नहीं हूं। मेरे लिए कॉन्सेप्ट और कंटेंट बहुत मायने रखता है, भाषा नहीं।'

ओटीटी पर सेंसर बोर्ड का होना जरूरी?
इतना ही नहीं, छवि ने ओटीटी पर दिखाए जाने वाले बोल्ड कंटेंट पर भी बात की। छवि ने कहा, 'ओटीटी का बहुत बोलबाला है। छोटे-छोटे बच्चों के पास भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस है। लेकिन, ऐसे में वेब सीरीज और फिल्मों में सेक्स सीन्स दिखाना, गाली-गलौज सुनाना बहुत गलत है। क्योंकि मुझे लगता है उम्र से पहले बच्चों को ये सब चीजें नहीं दिखाना चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी सीरीज में ऐसा कंटेंट दिखाना बहुत जरूरी हो जाता है तो उन्हें बिल्कुल बंद भी नहीं किया जा सकता। लेकिन, एक हद तो तय होनी जरूरी है।' यहां देखिए पूरा इंटरव्यू

198 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments