Share this link via
Or copy link
Anupama Upcoming Twist 14 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा एयरपोर्ट पहुंचेगी, लेकिन उसे बार-बार छोटी अनु की याद आएगी। यहां तक कि फ्लाइट पर बैठने के बद भी अनुपमा को छोटी अनु की छवि नजर आएगी।
Anupama Upcoming Twist 14 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' का करंट ट्रैक दर्शकों ने निशाने पर बना हुआ है। जहां कुछ लोग चाहते हैं कि अनुपमा सबकुछ भूलकर अमेरिका जाए और अपने सपने को पूरा करे। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अनुपमा को रुककर छोटी अनु और अनुज का ख्याल रखना चाहिए। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि एक तरफ छोटी की हालत बहुत खराब होती है। लेकिन दूसरी ओर अनुपमा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाती है। हालांकि पूरे रास्ते अनुपमा का दिल घबरा रहा होता है। लेकिन वनराज और पारितोष अनुपमा को संभालने की कोशिश करते हैं। हालांकि अनुपमा में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि एयरपोर्ट में दाखिल होने से पहले अनुपमा को बार-बार अनुज और छोटी अनु का ख्याल आएगा। यहां तक कि एयरपोर्ट के बाहर भी अनुपमा की नजरें अनुज और छोटी अनु को ही ढूंढेंगी। दूसरी ओर वनराज बार-बार अनुपमा पर अंदर जाने का दबाव बनाएगा। एयरपोर्ट में एंट्री करते वक्त अनुपमा को एक छोटी बच्ची भी नजर आएगी, जो अपनी मां से बिछड़ने पर रो रही होगी।
गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज, अनुपमा के पास फोन करेगा। अनुज का फोन देख अनुपमा राहत की सांस लेगी और उससे छोटी अनु के बारे में पूछेगी। अनुज चाहकर भी अनुपमा को कुछ नहीं बता पाएगा और कहेगा कि मैंने तुम्हें गुड बाय कहने के लिए फोन किया है। हालांकि तभी पीछे से छोटी चिल्लाएगी, "मम्मी, मुझे आपकी जरूरत है।" छोटी अनु की चीख अनुपमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।