Share this link via
Or copy link
Delhi Vidhansabha Election: दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए निम्न पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं और सहारा लिया जा रहा है योजनाओं का। इसी बीच दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भी तीन बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है जिसके बाद जनता के बीच आप की लोकप्रियता भी अधिक देखने को मिल रही है। बता दें कि सभी 70 सीटों पर आप ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
चुनाव से पहले आप की एक और बड़ी घोषणा
दिल्ली की चुनावी होड़ में बीजेपी, कांग्रेस, आप और अन्य पार्टियां उतर चुकी हैं। लेकिन जब बात दिल्ली की जनता को लुभाने की आई है तो आप तीसरी बार बाजी मारती हुई नजर आ सकती है। चलिए इसका कारण जानते हैं। आप ने चुनाव से पहले तीन बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है- महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना और अब पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना।
महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह मिलेंगे। संजीवनी योजना के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही बता दें कि इन दोनों योजनाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अब बात करते हैं आप द्वारा लॉन्च की गई नई योजना की- पुजारी और ग्रंथी योजना। इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रति माह सम्मान के तौर पर दिए जाएंगे। प्रशंसनीय बात यह है कि इस योजना के लिए कल यानी 31 दिसंबर से ही रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे।
आप ने 70 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी अभी से चुनावी मोड में आ गई है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। पार्टी ने उन नेताओं के टिकट भी काट दिए हैं जिनके खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे थे। एक नेता ने खुद ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग उनका विरोध कर रहे थे।