इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा
News by Pratiksha   15 Sep, 2023 02:43 AM

Anjali Arora trolling for Jawan Song: बिग बॉस ओटीटी के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) अपने एक नए वीडियो के चलते छाई हुई हैं। दरअसल इस नए वीडियो में अंजलि अरोड़ा हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान (Jawan) के गाने पर जमकर झूमती नजर आ रही हैं। 

वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में अंजलि ने शाहरुख खान और नयनतारा पर फिल्माए गए गाने 'चलेया' (Chaleya) पर डांस किया है। अंजलि अरोड़ा का यह वीडियो पलक झपकते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो पर लोग मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कई लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, वहीं ज्यादातर लोग तो अंजलि अरोड़ा को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

वेकेशन पर हैं अंजलि अरोड़ा
बता दें कि अंजलि अरोड़ा इन दिनों वेकेशन पर हैं और वहीं से रोजाना कोई ना कोई पोस्ट लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। ऐसे में उनका 'चलेया' वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचाने लगा है। वीडियो में अंजलि अरोड़ा सिंपल सी टीशर्ट और पजामे में नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया है, 'तुम अपने आपको समझती क्या हो? तुम जरा भी अच्छी नहीं लगती हो

यूजर्स का आया रिएक्शन
इस वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया है, 'तुम अपने आपको समझती क्या हो? तुम जरा भी अच्छी नहीं लगती हो।' वहीं एक दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'MMS लीक होने के बाद भी तुम जरा भी नहीं सुधरी हो।' इंस्टाग्राम पर मौजूद अंजलि अरोड़ा के इस वीडियो (Anjali Arora Video) पर यूजर्स लगातार कुछ ना कुछ लिख रहे हैं। 

392 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments