Share this link via
Or copy link
Anant Ambani And Radhika Merchant Pre Wedding Celebration Card Revealed: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जुलाई में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड और हीरा कारोबारी की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुछ समय पहले गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका (Radhika Merchant) का प्री- वेडिंग फंक्शन हुआ था, जो तीन दिन चला था। इस ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना, मार्क जुकरबर्ग, एकॉन समेत बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। अब अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स रवाना हो चुके हैं। यह प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन 29 मई से 1 जून के बीच चार दिनों तक क्रूज पर चलेगा। अब इसी बीच अनंत और राधिका के प्री- वेडिंग फंक्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कार्ड में फंक्शन की सभी डिटेल्स दी गई हैं।
प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन की डिटेल्स
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए मुकेश अंबानी और नीता क्रूज पर पार्टी होस्ट कर रहे हैं। यह क्रूज इटली से फ्रांस के लिए रवाना होगा, इस दौरान अंबानी परिवार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समुद्र के बीचो-बीच जश्न मनाते नजर आएंगे। राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग कार्ड की वायरल हो रही तस्वीर में सभी फंक्शन की डिटेल्स दी गई है। इस कार्ड के अनुसार 29 मई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच लंच पार्टी होगी, 30 मई को 'ए रोम हॉलिडे' और टोगा पार्टी का आयोजन होगा। 31 मई को 'वी टर्न्स वन अंडर द सन' थीम रखी गई है, वहीं 1 जून को 'ला डोल्से वीटा' की थीम रखी गई है, जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा।