महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   28 May, 2024 03:58 AM

Anant Ambani And Radhika Merchant Pre Wedding Celebration Card Revealed: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जुलाई में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड और हीरा कारोबारी की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुछ समय पहले गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका (Radhika Merchant) का प्री- वेडिंग फंक्शन हुआ था, जो तीन दिन चला था। इस ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना, मार्क जुकरबर्ग, एकॉन समेत बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। अब अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स रवाना हो चुके हैं। यह प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन 29 मई से 1 जून के बीच चार दिनों तक क्रूज पर चलेगा। अब इसी बीच अनंत और राधिका के प्री- वेडिंग फंक्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कार्ड में फंक्शन की सभी डिटेल्स दी गई हैं।

प्री- वेडिंग सेलिब्रेशन की डिटेल्स
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए मुकेश अंबानी और नीता क्रूज पर पार्टी होस्ट कर रहे हैं। यह क्रूज इटली से फ्रांस के लिए रवाना होगा, इस दौरान अंबानी परिवार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समुद्र के बीचो-बीच जश्न मनाते नजर आएंगे। राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग कार्ड की वायरल हो रही तस्वीर में सभी फंक्शन की डिटेल्स दी गई है। इस कार्ड के अनुसार 29 मई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच लंच पार्टी होगी, 30 मई को 'ए रोम हॉलिडे' और टोगा पार्टी का आयोजन होगा। 31 मई को 'वी टर्न्स वन अंडर द सन' थीम रखी गई है, वहीं 1 जून को 'ला डोल्से वीटा' की थीम रखी गई है, जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा।

395 views      43 Likes      19 Dislikes      0 Comments