इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा

विदेश

News by Shalu   01 Sep, 2024 00:46 AM

Donald Trump Safety: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप की सुरक्षा एक बार फिर चर्चे में आ गई है। एक नया मामला सामने आया जिसमें ट्रंप के भाषण के दौरान एक युवक मंच पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। पेंसिल्वेनिया के जॉन्सटाउन में आयोजित उनकी सभा के दौरान एक युवक ने सुरक्षा घेरे को पार कर मंच पर चढ़ने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने मौके पर उसे पकड़ लिया और कार्रवाई की। इसे देखने के बाद ट्रंप की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। 

ट्रंप की सुरक्षा बना अमेरिका के चिंता का विषय 

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को घेर लिया और फिलहाल युवक की मंशा के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि युवक के पास कोई हथियार था या नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रंप उस वक्त मीडिया की भूमिका की आलोचना कर रहे थे, जिसके बाद प्रेस गैलरी की तरफ तनाव बढ़ गया जिसके बाद युवक मंच की तरफ बढ़ गया।

पहले भी हुआ हमला 

ट्रंप के लिए यह घटना चिंता का विषय है, क्योंकि इससे पहले भी पेंसिलवेनिया में एक युवक ने उन पर हमला किया था। उस हमले में युवक ने ट्रंप की तरफ गोली चलाई थी, गनीमत रही कि गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई थी। ट्रंप उस वक्त मंच पर खून से लथपथ थे और उन्हें तुरंत मौके से हटाया गया और हमलावर को मार गिरा दिया था। 

259 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments