Share this link via
Or copy link
खालिस्तानी समर्थको का उग्रवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि, एक बार फिर सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी समर्थको मे हमला कर दिया और आग लगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने रात 1:30 से 2:30 बजे के बीच भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी, हलाकि, सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग ने इसे तुरंत बुझा दिया। जिसके बाद अमेरिका ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों के तरफ से आगजनी की कोशिश की कड़ी निंदा की है।
अमेरिका ने की निंदा
इस खबर के आने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,अमेरिका सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है।अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक आपराधिक अपराध है।
मार्च में भी किया था हमला
बता दें कि, इससे पहले इसी साल के मार्च में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह के तरफ से सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करने और उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था। जिसकी भारत सरकार और भारतीय-अमेरिकियों ने तीखी निंदा की। वहीं भारत सरकार ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।