Share this link via
Or copy link
CM Yogi met PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (3 नवंबर, 2024) को दिल्ली दौरे पर पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने भाजपा प्रमुख और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच करीब सवा घंटे तक बातचीत हुई।
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा ऐसे समय हुआ है, जब कुछ समय में राज्य की नौ सीटों पर उपचुनाव होने हैं। साथ ही यह दौरा उसी दिन हुआ है, जब उन्हें अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इस दौरे का महत्व इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि राज्य में उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन इस मुलाकात का संदर्भ तलाशने की कोशिशें फिलहाल राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं।
मोदी - योगी में कौन सी खिचड़ी पक रही
कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राज्य में उपचुनाव से पहल सीएम योगी पीएम से सभी स्तरों पर रणनीति तय करने के लिए गए हैं। लोकसभा चुनाव में नतीजे निराशाजनक थे, भाजपा के पास गलती करने की गुंजाइश नहीं है ।
तो वहीं कुछ का कहना है यूपी के मुखिया के दिल्ली आने की वजह कुछ और है। यूपी में बड़े प्रशासनिक बदलाव किए जाने हैं। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होना है और चूंकि योगी आदित्यनाथ पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं और देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम हैं, इसलिए पार्टी उन्हें किसी भी संभावित चर्चा के लिए बुला सकती है।
दरअसल कई वजहें हो सकती हैं लेकिन उपचुनाव का मुद्दा सबसे नीचे है। बीते महीनों में दिल्ली से लखनऊ तक का दौरा हुआ। कुछ ऐसी बैठकें हुईं, जिनमें मुख्यमंत्री तो गए लेकिन दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य नहीं गए। कथित अनबन को लेकर तब मामला ठंडा पड़ गया था।
उपचुनाव के बाद तस्वीर होगी साफ
इस मामले पर कोई भी चर्चा उपचुनाव के बाद ही हो सकती है। आज उत्तर प्रदेश में योगी जी का एक कद है। देशभर में उनका महत्व है। चुनाव जिताने में जिस तरह से उनकी भूमिका होती है, उससे उनकी एक अलग फेस वैल्यू है। अब केशव प्रसाद फैक्टर तभी सामने आएगा जब यूपी उपचुनाव में बीजेपी को अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी। इसके बाद योगी जी के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं लेकिन क्योंकि उपचुनाव का प्रचार अभी जारी है। इसलिए अभी लग रहा है कि केशव मौर्य मामले का नतीजा अभी नहीं बल्कि उपचुनाव के बाद आएगा।