जल्द खत्म होगा इंतजार; सुनीता-विल्मोर तड़के 3.27 बजे धरती पर आएंगे; भारत में यज्ञ | पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा लक्ष्यों को 30 दिनों तक रोकने के ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमति जताई | रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत बहुत अच्छी और उपयोगी रही, बोले ट्रंप | बातचीत 'केवल हमले की स्थिति में' जारी रहेगी, बोले इजरायल के पीएम नेतन्याहू | अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के बाद मॉस्को में पुतिन की हाई लेवल बैठक जारी

उत्तर प्रदेश

News by Neha   23 Feb, 2025 22:45 PM

Akhilesh Yadav: कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ, रोजगार और बजट को लेकर सरकार की आलोचना की और अपने गंगा स्नान पर हो रही राजनीति पर तंज कसा।

अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार मेरे स्नान पर सवाल उठा रही है। मंदिर धुलवाया, सीएम आवास धुलवाया, अब मैंने गंगा में स्नान किया, अब गंगा को किससे धुलवाएंगे?" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विकास के मुद्दों को छोड़कर बेवजह की राजनीति कर रही है।

'डबल इंजन नहीं, डबल ब्रेल्डर सरकार' 

अखिलेश ने कहा कि कानपुर को सरकार ने न पिछले बजट में कुछ दिया, न इस बार। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में कानपुर पावर प्लांट खोला गया था, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा का पानी लगातार सूख रहा है, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही। सपा चीफ ने राज्य और केंद्र सरकार के प्रदूषण बोर्ड के बीच टकराव को लेकर कहा कि यह डबल इंजन नहीं, बल्कि "डबल ब्रेल्डर सरकार" है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा उर्दू भाषा पर दिए गए बयान पर भी आपत्ति जताई और इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया।

'महाकुंभ का समय बढ़ाया जाए' 

अखिलेश ने कहा कि सरकार को महाकुंभ का समय तब तक बढ़ाना चाहिए जब तक एक सभी गरीब और बुजुर्ग लोग स्नान न कर लें। उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को न हिंदी सही से आती है, न ही वे क्लच और स्टेयरिंग की हिंदी जानते हैं। अखिलेश यादव के इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अभी तक भाजपा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

52 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments