जल्द खत्म होगा इंतजार; सुनीता-विल्मोर तड़के 3.27 बजे धरती पर आएंगे; भारत में यज्ञ | पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा लक्ष्यों को 30 दिनों तक रोकने के ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमति जताई | रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत बहुत अच्छी और उपयोगी रही, बोले ट्रंप | बातचीत 'केवल हमले की स्थिति में' जारी रहेगी, बोले इजरायल के पीएम नेतन्याहू | अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के बाद मॉस्को में पुतिन की हाई लेवल बैठक जारी

राष्ट्रीय

News by Neha   04 Mar, 2025 10:10 AM

Ajmer Rape Blackmail Case: अजमेर में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल के आरोपी पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को कोर्ट परिसर में वकीलों के गुस्से का सामना करना पड़ा। सोमवार को जब कुरैशी को कोर्ट में पेश किया गया, तो वकीलों ने उस पर हमला कर दिया। वकीलों ने कुरैशी को लात-घूंसों से पीटा, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मुश्किल से कुरैशी को बचाया और उसे सुरक्षित कोर्ट से बाहर निकाला।

नाबालिग हिन्दू लड़कियों के साथ किया रेप

यह मामला बिजयनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां कुरैशी और उसके साथियों पर पांच नाबालिग हिंदू लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप है। पीड़ितों के परिजनों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं। यह भी आरोप है कि लड़कियों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

वकीलों ने की पिटाई 

सोमवार को जब कुरैशी को अजमेर के पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया, तो वहां मौजूद वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। पेशी के बाद जब पुलिस कुरैशी को कोर्ट से बाहर ले जा रही थी, तब वकीलों ने उस पर हमला कर दिया। वकीलों ने कुरैशी को थप्पड़ और लात-घूंसे मारे। कुछ वकील तो टेबल-कुर्सियों पर चढ़कर उसे पीटते हुए दिखे। पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि कुरैशी को 11 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

27 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments