इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा

राष्ट्रीय

News by Shalu   13 Oct, 2024 05:38 AM

Maharashtra: महराष्ट्र की राजनीति से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि आरोपी की तलाश में पुलिस जुट चुकी है। नेता पर कई गोलियां चलाई गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी मौत हो गई।  

एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या 

अजित पवार समर्थित एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगी। उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के वक्त वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस गए थे। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 

बांद्रा पश्चिम से रह चुके विधायक 

बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वे महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वे महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुंबई संभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने छात्र नेता के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। वे पहली बार बीएमसी में नगरसेवक चुने गए थे। वे साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। 

191 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments