Share this link via
Or copy link
Maharashtra: महराष्ट्र की राजनीति से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि आरोपी की तलाश में पुलिस जुट चुकी है। नेता पर कई गोलियां चलाई गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी मौत हो गई।
अजित पवार समर्थित एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगी। उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के वक्त वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस गए थे। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वे महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वे महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुंबई संभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने छात्र नेता के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। वे पहली बार बीएमसी में नगरसेवक चुने गए थे। वे साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।