Share this link via
Or copy link
Pranali Rathod New Show: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ इन दिनों चर्चा में हैं। प्रणाली राठौड़ की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनकी और हर्षद चोपड़ा की जोड़ी को लोगों ने काफी सराहा था। हालांकि लीप के बाद प्रणाली राठौड़ का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पत्ता कट गया था। इस बीच टीवी की खूबसूरत हसीना प्रणाली राठौड़ को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि वो जल्द ही टीवी इंडस्ट्री में फिर से धमाल मचाने वाली है। इस बात से उनके फैंस काफी है।
इस शो में नजर आएंगी प्रणाली राठौड़
टीवी न्यूज में हमेशा छाई रहने वाली एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ को लेकर ये खबर सामने आई है कि उनके हाथ एक नया टीवी शो लग गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रणाली जल्द ही एक शो में लीड रोल निभाने वाली हैं। मालूम हो कि अभी तक प्रणाली राठौड़ की तरफ से इस बात पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि प्रणाली के इस नए शो को झनक के मेकर्स प्रोड्यूस करने वाले हैं। बता दें कि टीवी शो झनक का अच्छा खासा बज बना हुआ है। यह शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 2 में शामिल है।
बेहद खूबसूरत हैं प्रणाली राठौड़
बताते चलें कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की हसीनाओं को टक्कर देती हैं। प्रणाली राठौड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। प्रणाली के हर एक पर पोस्ट पर लोग दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं।