महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

बिहार

News by Shubham   22 Jul, 2023 19:46 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या के बाद बिहार सरकार के पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। प्रशासन की लाचारी देख जनता भी परेशान है। तो वहीं विपक्ष भी बिहार सरकार के लगातार सवाल पूछ रही है। बता दें कि, बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को बदमाशों की गोलीबारी में दो लोगों, एक व्यवसायी और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने इस घटना पर कहा कि, "गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। चारों आरोपी दो बाइक से आए थे। 

प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर बोला धावा

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए प्रॉपटी डीलर के हत्या के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है ? आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं। पूरे राज्य को इन्होंने बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है। आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है। मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है। आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है? आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से इतने जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है?हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? लेकिन तेजस्वी को न इंग्लिश आती है और ना ही ठीक से भोजपुरी बोलनी आती है। उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है। जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि भाजपा को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं। आप कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं। ये काम करते नहीं है बस नए नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं।

बकवास करते हैं तेजस्वी यादव- किशोर 

आगे कहते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, सिर्फ बकवास करेगा खड़ा होकर। किसी विषय का ज्ञान है नहीं, कभी जाति पर बोलना है कभी धर्म के नाम पर बोलना है। दूसरे पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है। बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ हैं? क्या मैं बिहार का नहीं हूं, मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है? क्या मैं अंग्रेजी नहीं बोलता हूं फ्रेंच नहीं बोलता हूं? नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे? तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना आता है। इसके बाद प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर राज्य की जनता के मुद्दों की अनदेखी करने की बात कहते हुए कहा कि बिहार की जनता पूछ रही है रोजगार नहीं है तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि बीजेपी को रोको। बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया क्यों हैं तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं।

163 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments