महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   02 Jul, 2023 22:21 PM

Adipurush Movie Review: प्रभास और कृति सेनन स्‍टारर फिल्‍म ‘आद‍िपुरुष’ को लेकर जो उत्‍साह और हंगामा बना हुआ था, आखिरकार वो आज पूरा हुआ. नि‍र्देशक ओम राउत की ये बिग बजट फिल्‍म ‘आद‍िपुरुष’ आज स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो चुकी है. इस फिल्‍म के टीजर के बाद से ही कई सारे व‍िवाद सामने आए. कभी क‍िरदारों के लुक को लेकर तो कभी क‍िसी डायलॉग पर. लेकिन जैसे-जैसे फिल्‍म की रिलीज पास आई सारी कहानियां इसकी ट‍िकिट और उसके बढ़े हुए प्राइस की तरफ मुड गईं. लेकिन अभी तक बंद रही ये मुट्ठी आज खुल गई है. आइए बताती हूं आपको ये बंद मुट्ठी खाक की है या लाख की.

क्‍या कहती है कहानी
सबसे पहले कहानी की बात करें तो ये फिल्‍म हमारी आस्‍थाओं से जुड़ी उस कहानी को पर्दे पर ला रही है, ज‍िसे सालों से हम स‍िर्फ एक कहानी ही नहीं बल्‍कि असत्‍य पर सत्‍य की जीत की गाथा के रूप में जानते हैं. जानकी, राघव और शेष जंगलों में अपना 14 वर्षों का वनवास काट रहे हैं. इस जंगल में इनपर मायावी राक्षसों से हमले होते रहते हैं. ऐसे में रावण की बहन सूपर्णखा , राघव को पसंद कर अपना वर चुनती है पर राघव मना कर देते हैं और शेष उसकी नाक काट देते हैं. ऐसे में सूपर्णखा अपने भाई लंकेश को कहती है कि पूरे ब्रह्मांड में सीता जैसी सुंदरी नहीं और अगर वो उसे पा ले तो वो पूरे जग को जीत लेगा. अपनी बहन का बदला लेने के लिए रावण सीता का हरण करता है और फ‍िर राघव अपनी पत्‍नी को लंकेश से बचाकर वापस लाते हैं.

VFX का भयानक वज्रपात होगा, आपको बचना है
फ‍िल्‍म का फर्स्‍ट हाफ एक्‍शन, इमोशन का बेलेंस बनाकर चलता है और आपको कहानी आगे बढ़ती हुई नजर आती है. लेकिन सेकंड हाफ में आद‍िपुरुष एक ‘वीएफएक्‍स से भरपूर एक्‍शन फिल्‍म बन जाती है.’ ये वो कहानी है, ज‍िसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं और उसके क‍िरादारों से लेकर उसमें घटने वाली घटनाओं तक, हर चीज द‍िमाग में छपी है. ऐसे में जब रावण, सीता का हरण करने आए और वो पुष्‍पक व‍िमान पर आता है. लेकिन इस फिल्‍म में रावण एक असुर की जगह दैत्‍य लगने लगता है और पुष्‍पक व‍िमान की जगह ले जेता है एक भद्दा द‍िखने वाला वीएफएक्‍स का बना चीलनुमा व‍िशालकाय पक्षी.

181 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments