Share this link via
Or copy link
Gauri Khan And Abram Reaction On Shah Rukh Khan Jawan Prevue: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू पर पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम ने कैसे रिएक्ट किया था, इस बात का खुलासा हाल ही में किंग खान ने #AskSRK सेशन के दौरान किया
Abram And Gauri Khan On Jawan Prevue: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर काफी चर्चा में हैं। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बीते सोमवार को फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान के एक्शन और लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। शाहरुख खान लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने के लिए ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन किया। इस दौरान किंग खान ने फैंस के कई अटपटे और अजीबोगरीब सवालों का जवाब दिया
इस #AskSRK सेशन के दौरान फैंस ने फिल्म 'जवान' को लेकर शाहरुख खान से कई सवाल किए। एक यूजर ने पूछा कि 'जवान का प्रीव्यू देखने के बाद गौरी मैम का क्या रिएक्शन था?' तो इस पर एक्टर ने कहा, "इस प्रीव्यू में गौरी को सबसे ज्यादा यह पसंद आया कि फिल्म में काफी वुमन पावर को दिखाया गया है।" बता दें कि शाहरुख खान की जवान में नयनतारा और सान्या मल्होत्रा के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा जैसी एक्ट्रेसेस एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं।
इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की 'जवान'
बता दें कि एटली कुमार द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं। तो वहीं फिल्म में थलपति विजय, दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी कैमियो रोल में नजर आएंगी। फिल्म को शाहरुख खान और गौरी खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।