Share this link via
Or copy link
Delhi Vidhansabha Election: दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयार नजर आ रही हैं। बता दें कि फरवरी 2025 में दिल्ली के 70 विधासभआ सीटों पर चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए आज आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में खास बदलाव देखने को नहीं मिले लेकिन दो नए नामों को जोड़ा गया है। साथ ही मनीष सिसोदिया की सीट भी बदली दिखाई दी। आइए इस खबर में जानिए पूरी जानकारी।
आप ने जारी की चौथी सूची
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 38 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में सिर्फ दो नए नाम हैं। कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से रमेश पहलवान और उत्तम नगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक नरेश बालियान की पत्नी पूजा बालियान को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 11 नाम थे। जबकि, दूसरी लिस्ट में 20 नाम थे। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था और चौथी लिस्ट में 38 नाम हैं। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने जिन 20 नामों का ऐलान किया है, उनमें 17 नए चेहरे हैं। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी ने एंटी इनकंबेंसी से निपटने की भी तैयारी कर ली है।
मनीष सिसोदिया की बदली सीट
आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। अभी तक वो पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ते थे और जीत भी रहे थे, लेकिन इस बार वो जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। पटपड़गंज सीट से सिसोदिया की जगह यूट्यूबर और शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं।