Share this link via
Or copy link
AAP MLA Suspended: राजधानी में सत्ता परिवर्तन के बाद तीन दिवसीय विधानसभा सत्र चालू है। कल विधानसभा स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद वीजेंद्र गुप्ता एक्शन में आ गए हैं। आज दूसरे ही दिन विधानसभा में हंगामा मच गया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हल्ला-हू मचाना शुरू कर दिया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सीएम कार्यालय से बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। इसी मुद्दे पर सदन में हंगामा होने लगा। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। विपक्ष के विधयाकों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
'मार्शल फॉलो द ऑर्डर'
विधानसभा में शोर शराबा मचने के बाद स्पीकर वीजेंद्र गप्ता ने मॉर्शल को बुलाकर आतिशी और अन्य विधयाकों को बाहर कर दिया। वीजेंद्र गुप्ता ने मॉर्शल से कहा 'फॉलो द ऑर्डर' और फिर सभी विधयाकों को बाहर कर दिया गया। सस्पेंड होने वाले विधयाकों में सोमदत्त, जननैल सिंह, मुकेश अहलावत और चौधरी जुबैर भी शामिल हैं।
गौरतलब हो कि 10 साल पहले जब विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता विपक्ष की भूमिका में थे, तब सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने विजेंद्र गुप्ता को भी इसी तरह मॉर्शलों से कहकर बाहर करवा दिया था। आप से इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए ही बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर पद के लिए चुना। बिना देरी किए विधानसभा सत्र के दूसरे ही दिन स्पीकर वीजेंद्र गुप्ता ने अपनी बेइज्जती का बदला ले लिया।
कैग की रिपोर्ट पर हंगामा
आपको बता दें कि यह पहले से ही माना जा रहा था कि आज दिल्ली विधासभा में हंगामा मचने वाला है, क्योंकि आज बीजपी कैग की रिपोर्ट पेश करने वाली थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज आबकारी नीती 2024 पर कैग की रिपोर्ट पेश कर दी है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वीजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह जानकर आश्चर्य होता है कि सीएजी की रिपोर्ट को 2027-18 के बाद विधानसभा में पेश नहीं किया गया। इस बारे में तत्कालीन विपक्ष यानी मैंने और विपक्ष के पांच अन्य नेताओं ने राष्ट्रपति जी, विधानसभा अध्यक्ष जी से अनुरोध किया था कि रिपोर्ट पेश किया जाए। लेकिन आप की सरकार ने कैग की रिपोर्ट को दबाया। कैग की रिपोर्ट एल जी के पास नहीं भेजी गई।
क्या है CAG रिपोर्ट
आपको बता दें कि कैग की रिपोर्ट में आम आदमी पार्टा द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति के बारे जानकारी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह आप द्वारा नए कानून लाकर दिल्ली सरकार को 2000 कोरड़ का नुकसान हुआ। इसके अलावा शराब लाइसेंस देने में राजनीतिक दखल और भाई-भतीजावाद हुआ।