प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

विदेश

News by Shubham   26 Jun, 2025 00:49 AM

रूस के मास्को के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बेलारूस के व्यक्ति ने बिना किसी वजह के एक 18 महीने के मासूम बच्चे को गोद से उठाकर जमीन पर फेंक दिया। यह दर्दनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

ईरान का रहने वाला था मासूम
यह मासूम बच्चा ईरान का रहने वाला है और उसकी मां फ्लाइट से उतरने के बाद बच्चे की स्ट्रोलर (धक्का देने वाली गाड़ी) लेने गई थीं। तभी यह भयानक हादसा हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति चुपके से बच्चे के पास आता है और अचानक उसे उठाकर सिर के बल कंक्रीट की ज़मीन पर पटक देता है।

बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे गंभीर रूप से सिर की चोट और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटें आई हैं। वह फिलहाल कोमा में है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

बेलारूस का रहने वाला है आरोपी
आरोपी की पहचान 31 वर्षीय व्लादिमीर वितकोव के रूप में हुई है, जो बेलारूस का नागरिक है। उसे घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी के शरीर में गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के अवशेष पाए गए हैं। 

फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि अभी तक हमले की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आरोपी ने नशे की हालत में इस हैवानियत को अंजाम दिया। यह घटना हर किसी को झकझोर देने वाली है और लोगों में गुस्सा और दुख दोनों गहराई से महसूस हो रहे हैं। मासूम की जिंदगी के लिए हर कोई दुआ कर रहा है।

742 views      614 Likes      0 Dislikes      0 Comments