महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   18 Jul, 2023 21:12 PM

नई दिल्ली. फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ से फेमस हुईं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा में भी काम किया है. करियर ग्राफ तेजी से बढ़ ही रहा था कि वह बॉलीवुड फिल्ममेकर से दिल लगा बैठीं और 30 साल बड़े फिल्म निर्माता शेखर कपूर को हमसफर बनाने का फैसला किया. घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की और शादी के बाद बच्ची को जन्म भी दिया. लेकिन शादी के 8 साल के बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं. अलग होने के सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने टूटे रिश्ते पर बात कर दिल का दर्द बयां किया है.

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शेखर कपूर के साथ अपने रिश्ते और फिल्मों से गायब होने को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने खुद से 30 साल बड़े शख्स से शादी की और क्यों फिर तलाक ले लिया. एक्ट्रेस ने क्यों कहा, ‘मुझे सिर्फ धोखा मिला…’ आपको बताते हैं…

माता-पिता को पसंद नहीं थी फिल्म इंडस्ट्री
सिद्धार्थ कन्नन के शो सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपनी जिंदगी के कई पहलूओं पर बात की. उन्होंने बताया कि मैं नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. स्कूल और कॉलेज के दौरान उनको ऑफर्स आने लगे थे. उसी दौरान उनको ‘कभी हां कभी ना’ भी ऑफर हुई थी. इसी दौर में उन्हें एक मलयालम फिल्म भी मिला, जिसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता से झूठ बोला और उस फिल्म के लिए कोच्चि गई. मेरे माता-पिता को ये प्रोफेशन नहीं पसंद था, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री एकदम राक्षसी दुनिया लगती थी. फिल्म रिलीज हुई और हिट साबित हुई.

‘मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं’
सुचित्रा ने बताया कि मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं. मेरे पति (शेखर कपूर) बहुत स्पष्ट थे कि वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी अभिनय करें. मैंने कहा, ‘ठीक है, कोई बड़ी बात नहीं.’ क्योंकि तब मैं बहुत नादान थी, यह समझने के लिए कि जब कोई किसी को बोलता है कि काम मत करो, वह क्या सोच रहा है.

195 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments