इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा

उत्तर प्रदेश

News by Shubham   01 Aug, 2023 10:04 AM

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात अचानक से तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। साथ हीं चंदौली के एसपी बनाए गए विनीत जायसवाल का रविवार को हुए तबादला निरस्त कर दिया गया और  यूपी 112 में तैनात ए. एलिजरसन को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

मीनाक्षी कात्यायन बनी भदोही की एसपी

उत्तर प्रदेश द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त मीनाक्षी कात्यायन को भदोही का एसपी बनाया गया है। वहीं भदोही के एसपी अनिल कुमार द्वितीय को चंदौली का एसपी बनाया गया है।

277 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments