इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा

राष्ट्रीय

News by Neha   12 Jun, 2025 17:30 PM

Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से टेक-ऑफ किया था और कुछ ही मिनट बाद मेघानीनगर के आईजीपी परिसर में गिर पड़ा। हादसे के वक्त विमान में दो पायलट, 10 केबिन क्रू समेत कुल 242 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और घटनास्थल से काला धुआं आसमान में उठता देखा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को "हृदय विदारक" बताया और कहा कि वह लगातार अधिकारियों और मंत्रियों के संपर्क में हैं ताकि प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जा सके। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है।

जांच में जुटी एजेंसियां

विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव था। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर मौजूद थे, जिनके पास 1,100 घंटे का अनुभव था। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार तकनीकी खराबी संभावित कारण मानी जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

पाकिस्तान और ब्रिटेन ने जताया दुख

इस भीषण हादसे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भारत के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी बयान जारी कर हादसे को "भयावह" बताया और कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने ब्रिटिश नागरिकों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

68 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments