इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा

विदेश

News by Neha   28 May, 2025 20:57 PM

Mohammad Sinwar Killed: इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को इजरायली संसद नेसेट में ऐलान किया कि हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार को मार गिराया गया है। यह वही मोहम्मद सिनवार है जो हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या सिनवार की मौत अक्टूबर 2024 में इजरायली सेना के साथ एक संघर्ष के दौरान हुई थी। इजरायल ने याह्या सिनवार के बाद उसके भाई को भी मार दिया है। 

सुरंग में छिपा था सिनवार 

सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद सिनवार गाजा में हमास के उन कुछ बचे हुए शीर्ष कमांडरों में से एक था, जो अभी तक इजरायली सेना की पकड़ से बाहर था। लंबे समय से अंडरग्राउंड रह रहा सिनवार खान यूनिस स्थित यूरोपीय अस्पताल के नीचे बने एक गुप्त कमांड सेंटर में छिपा हुआ था। 14 मई को इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक सटीक ड्रोन हमले में इस ठिकाने को निशाना बनाया। यह कमांड सेंटर एक सुरंग के जरिये हमास के नियंत्रण वाले इलाके से जुड़ा हुआ था।

नेतनयाहू ने खुद किया ऐलान 

हालांकि शुरुआती दिनों में IDF इस बात की पुष्टि नहीं कर सका था कि मोहम्मद सिनवार मारा गया है या नहीं, लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस खबर की पुष्टि की है। संसद में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा, “हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है। इजरायल की सेना ने इस्माइल हनीया, मोहम्मद देइफ, याह्या सिनवार और अब मोहम्मद सिनवार को भी समाप्त कर दिया है।”

खोज- खोज कर मार रहा इजराइल 

इस घटनाक्रम को हमास के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। मोहम्मद सिनवार की मौत हमास की सैन्य रणनीति पर भारी असर डाल सकती है। इजरायल की यह कार्रवाई दिखाती है कि वह अपने दुश्मनों को कहीं भी ढूंढ निकालने में सक्षम है और अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करता। गौरतलब है कि गाजा में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष अभी भी जारी है, लेकिन नेतन्याहू के इस ऐलान के बाद इजरायली जनता में एक बार फिर सरकार के प्रति भरोसा मजबूत होता दिख रहा है।

 

38 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments