प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद
News by Pratiksha   27 Jan, 2024 03:04 AM

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert : स्टार प्लस की मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, लेकिन इन सब के बावजूद सवी और ईशान की जोड़ी को दर्शक बेहद  पसंद कर रहे है। हालांकि हम सभी ने पिछले एपिसोड में देखा था कि कैसे भोसले हाउस में आए पंडित जी बार-बार सबको ईशान और सवी की शादी के बारे में बता रहे थे,लेकिन आने वाले एपिसोड में आप सभी को देखने को मिलेगा कि कैसे फाइनली ईशान सभी को खुलकर अपनी और सवी की शादी के बारे में बता देगा। जिसके बाद रीवा को वो रूप सामने आएगा जिसके बारे में किसी न कभी सोचा नहीं होगा।

पंडित जी मचाएंगे हंगामा
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की शुरुआत भोसले हाउस से होगी जहां आप सभी को देखने को मिलेगा कि कैसे पंडित जी ईशान को रीवा को आशिर्वाद देने के लिए आएगें। जैसे ही वो रीवा को टीका लगाने के बाद ईशान को टीका लगाने जाएगे काफी हैरान होगे। तभी अक्का साहेब पुछेगी, क्या हुआ पंडित जी। इसके जबाव में पंडित जी कहेगे इस लड़के की शादी हो चुकी है आज सुबह मंदिर में । इसी लिए जैसे ही में कुंटडी देखा तो बताया की शादी हो चुकी है लड़के की लेकिन आप लोगों को यकिन नहीं हो रहा था। पंडित जी की ये बात सुनकर भी सभी लोग इग्नोर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन पंडित जी हार नहीं मानेंगे।

सुरेखा करेगी पंडित जी को जलील
आगे  इस सीरियल में आप सभी को दिखाया जाएगा कि कैसे पंडित जी को जाकर ईशान गले लगा लेगा और कहेगा, शुक्रिया पंडित जी जो बात मैं इन लोगों को समझाने और बताने की कोशिश कर रहा था वो बात आप इतने असानी से इन्हें बता दिए। शुक्रिया पंडित जी मैं बहुत डर रहा था कि कैसे बताए लेकिन आप बता दिए सबको। ईशान का ये रूप देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा। तभी सुरेखा पंडित जी के साथ बतमिजी करेगी, लेकिन पंजित जी सभी बातों को दरकिनार कर के एक ऐसा सबूत सबके माने लाएगे। जिसके वजह से हर कोई परेशान हो जाएगा।

ईशान दिखाया सबको अपनी शादी का वीडियो
आगे इस सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की कैसे पंडित जी ईशान और सवी की शादी का वीडियो के बारे में सबको बताए। जिसके बाद ईशान उस वीडियो में सभी लोगों को दिखाएगा और फिर अपनी सच्चाई बताएगा। इसके बाद रीवा को काफी गुस्सा आएगा और वो ईशान के जुता से ही उसकी सभी लोगों के सामने मारकर बदला लेगी। लेकिन अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अब ईशान का क्या फैसला होगा।

717 views      6 Likes      4 Dislikes      0 Comments