Share this link via
Or copy link

Bawaal Trailer OUT: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और अदाकारा जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म मेकर्स सीधा अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। यहां जानें कैसा है फिल्म बवाल का ट्रेलर
Bawaal Trailer OUT: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म बवाल (Bawaal) का धांसू ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। फिल्म स्टार वरुण धवन और अदाकारा जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल एक ओटीटी रिलीज है। इस फिल्म को निर्माता 21 जुलाई के दिन डायरेक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इससे पहले मेकर्स ने इस फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के बीच दिखाई गई लव स्टोरी को वर्ल्ड वॉर 2 से कनेक्ट किया गया है। जो अपने आप में काफी दिलचस्प है। दिखाए गए ट्रेलर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के बीच रोमांटिक स्टोरी आगे जाकर एक बवाल का रूप लेती है। यही इस फिल्म की कहानी है। फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी दिलचस्प और अलग है। जो दर्शकों को उत्साहित करने के लिए काफी है। यहां देखें सामने आया फिल्म बवाल का ट्रेलर
रिलीज हो गया बवाल का ट्रेलर
बता दें कि फिल्म बवाल के निर्देशक नीतेश तिवारी हैं। जो इससे पहले सुपरस्टार आमिर खान के साथ दंगल और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर छिछोरे जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म दे चुके हैं। अब उनकी ये फिल्म भी काफी दिलचस्प और अलग सी कहानी लेकर आ रही है। जिसे देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं। साथ ही फिल्म में पहली बार वरुण धवन और अदाकारा जाह्नवी कपूर की जोड़ी बन रही है। ऐसे में दर्शकों के लिए ये एकदम फ्रेश जोड़ी होने वाली है
21 जुलाई को रिलीज होगी बवाल
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म को निर्माता इसी महीने रिलीज कर रहे हैं। ये फिल्म 21 जुलाई के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। दिलचस्प बात ये है कि ये जाह्नवी कपूर की चौथी फिल्म है जो डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इससे पहले अदाकारा की घोस्ट स्टोरीज, गुंजन सक्सेस- द कारगिल गर्ल और गुड लक जैरी भी ओटीटी रिलीज थीं। तो क्या आप एक्ट्रेस की इस फिल्म को लेकर भी एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।