इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद चीन को ईरान से तेल खरीदने की छूट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान | रूस ने किया दावा- रातभर चले हवाई हमलों में मार गिराए गए 40 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन | इजरायल का PM नेतन्याहू जालिम है, गाजा में फिलिस्तीनियों का कत्लेआम हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी | आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय, छीन ली थी लोगों की आजादी: PM मोदी | महाराष्ट्र विधानसभा समिति नवी मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी की करेगी समीक्षा

राष्ट्रीय

News by Shubham   06 Jul, 2023 11:31 AM

असम के तेजपुर में आतंकवादी संगठन अल-कायदा और अंसारुल्ला बांग्ला टीम से संबंध रखने के संदेह में एक व्यक्ति को असम में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, गिरफ्तार हुए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान मोतिउर रहमान के रूप में हुई है। वहीं जारी रिपोर्ट के अनुसार, रहमान को बुधवार को असम के सोनितपुर जिले के तेजपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति असम के नगांव जिले का रहने वाला है। 

अदालत ने संदिग्ध को 10 दिनों के पुलिस हिरासत में भेजा

गिरफ्तारी के बाद मोतिउर रहमान को बुधवार को पुलिस टीम नें गुवाहाटी में कामरूप-मेट्रो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने संदिग्ध आतंकवादी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, मोतिउर रहमान को एक कथित जिहादी बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

329 views      3 Likes      0 Dislikes      0 Comments