प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद
News by Pratiksha   08 Jan, 2024 02:02 AM

Anupamaa Spoiler Alert : टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। 5 साल का लीप आने  के बाद कहानी  पूरी तरह से बदल गई है। हालांकि पिछले एपिसोड में हम सभी ने देखा था कि कैसे अनुपमा,छोटी अनु के पार्टी में खाना बनाने जाती है और उसका खाना सबको बेहद पसंद आता है,लेकिन इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में आ सभी को देखने को मिलेगा की कैसे एक बार फिर अनुपमा अनजान शहर में दिक्कतों का सामना करेगी,क्यों कि किसी वजह से उसका नौकरी चला जाएगा और वो अमेरिका के सड़कों पर भटकते हुए नजर आएगी। दूसरी ओर इंडिया में पाखी के खिलाफ केस करेगा अधिक।

अधिक देखा पाखी को ये धमड़ी
टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड की शुरुआत शाह हाउस से होगी, जहां आप सभी को एक तरफ देखने को मिलेगा कि कैसे अधिक पाखी को धमकी देगा केस का,क्योंकि वो अपनी बेटी के साथ रहना चाहता है,लेकिन पाखी नहीं रहने दें रही। जिसकी वजह से सबके सामने पाखी पर केस करने  की बात करेगी अधिक। वहीं बा,काव्या और डिम्पी,पाखी को समझाने की कोशिश करेंगे,लेकिन पाखी अपने जिद के आगे किसी की नहीं सुनेगी। वो अधिक को कोर्ट में मिलने की बात करेगी। हालांकि बा इस बात को संभालने की भरपूर कोशिश करेगी।

अनुपमा की जाएगी नौकरी
इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में आगे आप सभी को दिखाया जाएगा कि कैसे अनुपमा, अनुज के घर जाएगी जैसे ही वहां से वो निकलने वाली ही रहेगी। तभी उसे श्रुति रोक लेगी। डांस करने की बात कहेगी,लेकिन जैसे ही अनुपमा डांस करेगी छोटी अनु को सब कुछ याद आने लगेगा और फिर उसे पैनिक  अटैक आएगा। जिसके वजह से अनुपमा को रेस्टोरेंट में आने देर हो जाएगी और फिर उसकी वजह से अनुपमा  की नौकरी चली जाएगी,क्योंकि यशपाल को बिल्कुल ये बर्दाश्त नहीं होता है कि उसके एम्पलाई देर से उसके रेस्टोरेंट में आए। ये गलती अनुपमा कर देती है  जिसके वजह से वो एक बार फिर अमेरिका के सड़कों पर भटकते हुए नजर आएगी।

दर-दर भटकेगी अनुपमा
इस सीरियल के आने वाले प्रोमो में आप सभी को दिखाया जाएगा कि कैसे नौकरी चले जाने के बाद अनुपमा अमेरिका के सड़को पर भटकते हुए नजर आएगी। उसी वक्त अनुज,छोटी अनु के हालत की  वजह से परेशान होकर सड़क पर टहलते हुए नजर आएगा। दोनों को ये एहसास होगा कि दोनों एक-दूसरे के करीब है,लेकिन एक-दूसरे को देख नहीं पाएगें।

450 views      22 Likes      17 Dislikes      0 Comments