प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद
News by Pratiksha   06 Mar, 2024 21:19 PM

Anupama Promo Reaction : टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना इस शो में लीड रोल निभा रहे हैं, तो बाकी कलाकारों को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन दिनों सीरियल में अनुपमा का बेटा सुधरता हुआ दिख रहा है। तोषू अनुज कपाड़िया के पास जॉब कर रहा है, लेकिन अनुपमा और किंजल को हमेशा ही तोषू के लिए डर लगा हुआ है। दोनों इस चीज से डरे हुए है कि कब तोषू कोई नया कांड कर दे। ऐसा होने भी वाला है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा खुद अपने नालायक बेटे तोषू को जेल भेजती हुई दिखाई दे रही है। शो का नया प्रोमो देख फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।

तोषू को जेल में डालेगी अनुपमा
दरअसल, टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स ने स्टार प्लस पर इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जो काफी धमाकेदार है। इस प्रोमो में अनुपमा मां की महानता को किनारे रखते हुए अपने बेटे तोषू को सबक सिखाती हुई नजर आ रही है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अनुपमा और तोषू के बचपन के सीन्स दिखाए गए हैं, जिसमें वह अपने बेटे के साथ खेल रही है और उसे चलना सीखा रही है। इसके बाद उस सीन को जोड़ा गया है, जब तोषू पहली बार शराब पीकर घर आता है और अनुपमा अपने बेटे को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद सीधा अनुपमा और तोषू को जेल में दिखाया गया है। प्रोमो के मुताबिक, तोषू एक हार की चोरी करता है, लेकिन वह इल्जाम अनुपमा पर लगा देता है। इस बार अनुपमा चुप नहीं रहेगी। अनुपमा को जेल होगी लेकिन वह बेटे तोषू का सच सबके सामने लाएगी और फिर तोषू को जेल हो जाएगी। 

लोगों को पसंद आया प्रोमो
अनुपमा का ये नया प्रोमो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लोग अनुपमा के धाकड़ अंदाज को देख काफी खुश हुए हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'हमें अनुपमा का यही रूप देखना है।' दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कहते हैं भला करने वाले का कभी बुरा नहीं होता।' एक और यूजर ने लिखा, 'अनुपमा पाखी की महाभारत पक्की है।' कुछ यूजर्स अब देखना चाहते हैं कि अनुपमा तोषू के बाद पाखी को कैसे सीधा करती है।

664 views      82 Likes      31 Dislikes      0 Comments