Share this link via
Or copy link

Anupama Latest Episode: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों जमकर फैमिली ड्रामा चल रहा है। डिंपी और समर की शादी के बाद तो शाह हाउस में शांति रहती ही नहीं है। आए दिन डिंपी किसी ना किसी को अपना निशाना जरूर बनाती है। पहले उसके निशाने पर किंजल और पाखी थे और अब वह बाबूजी और बा को उल्टा-सीधा बोलने वाली है। खैर अनुपमा भी चुप बैठने वालों में से नहीं है। डिंपी और समर को वह आज के एपिसोड में करारा जवाब देती हुई नजर आएगी। इसी के साथ अनुपमा गुरु मां को भी आईना दिखाएगी। कुल मिलाकर अनुपमा के आज के एपिसोड (Anupama 9 August Episode) में खूब हंगामा मचने वाला है।
अनुज-अनुपमा बिताएंगे क्वालिटी टाइम
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupama Latest Episode) में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा एक साथ वक्त बिताने वाले हैं। माया की मौत के बाद दोनों ने चैन की सांस नहीं ली थी। दोनों को ना सिर्फ साथ में वक्त बिताने का मौका मिला बल्कि इनकी बातचीत भी कम होने लगी थी। ऐसे में अनुज बिजी शेड्यूल के बीच थोड़ा सा वक्त चुराकर अनुपमा को एहसास दिलाता है कि आज भी उसके मन में कितनी इज्जत और प्यार है। इधर शाह हाउस में बाबूजी, बा और तोषु सब कुछ आसानी से हैंडल करते हुए नजर आएंगे। किंजल को लगेगा कि ऑफिस के चलते वह घर के काम में हाथ नहीं बटा पा रही है। ऐसे में बाबूजी और बा उसे तसल्ली देंगे कि वह लोग मिलकर सब कुछ संभाल लेंगे।
डिंपी करेगी तमाशा
अनुपमा में आगे यह भी दिखाया जाएगा कि डिंपी एक बार फिर से बदतमीजी पर उतर आएगी। दरअसल डिंपी और समर जबसे गुरु मां के साथ काम कर रहे हैं, तभी से दोनों शाह परिवार और अनुपमा की नजर में गड़ रहे हैं। सभी ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की कि गुरु मां सिर्फ और सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रही है। डिंपी एक बार फिर से शाह हाउस की शांति भंग करती नजर आएगी। वह अनुपमा के सामने शाह परिवार के सदस्यों को दोगला कहेगी और बा-बाबूजी के साथ भी बदतमीजी करेगी। ऐसे में अनुपमा शांत नहीं बैठेगी और डिंपी को जोरदार तमाचा रसीद कर देगी। साथ ही वह समर-डिंपी को घर से निकल जाने के लिए भी कह देगी। हालांकि डिंपी जाने से मना करेगी। इसके बाद अनुपमा फैसला लेगी कि शाह हाउस दो हिस्सों में बंट जाएगा। अनुपमा डिंपी से कहेगी कि अबसे शाह हाउस में किचन से लेकर हर चीज दो-दो होंगी। फिलहाल तो देखना होगा कि डिंपी लोगों को नीचा दिखाने के लिए अभी और कौन-कौन से पैंतरे आजमाएगी।